अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। उरला का युवक स्कूटी में घूम-घूमकर शराब बेच रहा था। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक्टीवा में अवैध रूप से शराब शनि मंदिर के आगे मेन रोड उरला के पास बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर तस्दीक कार्यवाही हेतु मुखबीर के बताये अनुसार शनि मंदिर के आगे मेन रोड पर एक व्यक्ति ग्रे कलर के एक्टीवा मे खडा था जिसे घेरा बंदी कर पकडने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम भुनेश्वर सोनी पिता स्व० राधेश्याम सोनी उम्र 26 साल साकिन ग्राम टेमर शक्ती जिला सक्ती हाल चंद्रा स्कुल के पास उरला थाना उरला रायपुर रहने वाला बताया।
जिसके एक्टीवा चेक करने पर कुल 34 पौव्वा मसाला शेरा मदिरा शराब रखे मिला जिसके पास कोई कागजात नही होना बताया जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया प्रत्येक पौव्वा में 180 एम एल शराब भरी हुई कुल 6.120 बल्क लीटर को जप्त कर आरोपी भुनेश्वर सोनी पिता स्व० राधेश्याम सोनी उम्र 26 साल साकिन ग्राम टेमर शक्ती जिला सक्ती हाल चंद्रा स्कुल के पास उरला थाना उरला रायपुर के विरूद्व थाना उरला में अपराध क्र 196/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी
भुनेश्वर सोनी पिता स्व० राधेश्याम सोनी उम्र 26 साल साकिन ग्राम टेमर शक्ती जिला सक्ती हाल चंद्रा स्कुल के पास उरला थाना उरला रायपुर