अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। सावन सोमवार का पावन पर्व आज से शुरू हो चुका है। देशभर में यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। रायपुर के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
राजधानी रायपुर के खारुन नदी के तट में स्थित हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा। लंबी कतारों में खड़े होकर भक्त अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। हर हर महादेव के नारे के साथ मंदिर परिसर गूंज उठा। यहां ना केवल रायपुर से बल्कि प्रदेश भर के अलग अलग कोने से श्रद्धालु पहुंचे।