अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ धर्म

हिंदू संगठन ने धर्मांतरण रोकने बड़ी बैठक की

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बलरामपुर। जिले में बढ़ते धर्मांतरण को रोकने के लिए हिंदू संगठन ने इसके लिए बैठक किया है और धर्म जागरण समिति का गठन किया है। इस बैठक में आदिवासी हिंदू नेता आरएसएस संघ के नेता एवं भाजपा संगठन के नेता के अलावा स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। धर्म जागरण समिति कल से धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन एवं प्रदर्शन करेंगे।

दरअसल बलरामपुर जिले में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं और अभी दो दिन पहले ही इस मामले में राजपुर पुलिस की टीम ने दो पास्टर को गिरफ्तार किया था। उसके बाद काफी बवाल हुआ था जमानत के बाद आरोपियों ने ही पुलिस एवं अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत भी किया है इसी के विरोध में हिंदू संगठन अब एकजुट होकर धर्म जागरण समिति का गठन किए हैं।

स्थानीय अग्रसेन भवन में इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदू आदिवासी नेता एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ एफआईआर की शिकायत हुई है आदिवासी नेता एक जुट होकर उनका विरोध करेंगे और धर्मांतरण करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

See also  CM विष्णुदेव साय ने विधानसभा आवासीय परिसर में लगाया पौधा