अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

हिमाचल में 15 न्यायिक सेवा के सदस्यों के स्थानांतरण आदेश

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने अधिसूचना जारी कर 15 न्यायिक सेवा के सदस्यों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। जसवंत सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चंबा को हिमाचल प्रदेश वक्फ न्यायाधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला में अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। प्रीति ठाकुर, अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश वक्फ न्यायाधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चंबा के पद पर स्थानांतरित किया है। राजिंदर कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नूरपुर को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ऊना के कोर्ट नंबर ढ्ढ में तैनाती दी गई है। कांता वर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ऊना को कोर्ट ने नंबर ढ्ढ से ढ्ढढ्ढ में स्थानांतरित किया गया है। चंबा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहित बंसल को घुमारवीं के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है। घुमारवीं के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेंद्र शर्मा को नूरपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

कनिका चावला, उप निदेशक, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी शिमला को तदर्थ आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति/नियुक्ति पर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट (पॉक्सो), सोलन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अमरदीप सिंह, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-सीजेएम, किन्नौर, रिकांगपिओ को उपनिदेशक, हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी शिमला के पद पर स्थानांतरित किया गया है। विशाल भमनोत्रा, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-एसीजेएम, हमीरपुर, को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्ति पर, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश-सह-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, किन्नौर, रिकांगपिओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। रवि, सिविल जज-सह-जेएमएफसी-ढ्ढढ्ढ, सुंदरनगर को पूर्णत: तदर्थ आधार पर वरिष्ठ सिविल जजों के कैडर में पदोन्नति/नियुक्ति पर, वरिष्ठ सिविल जज-सह-एसीजेएम, हमीरपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

See also  ऑपरेशन सिंधु में इंडिगो का सहयोग, सरकार ने जताया आभार