अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने और नोटिस का जवाब ना देने के आरोप में डीईओ बिलासपुर ने शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर (शिवतराई विख कोटा) के हेड मास्टर बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई है। डीईओ द्वारा जारी निलंबन आदेश में हेड मास्टर बहादुर सिंह पर काम में लापरवाही और मनमानी बरतने का आरोप लगाया है। कोटा एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
डीईओ ने अपने आदेश में लिखा है कि कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) कोटा के जांच प्रतिवेदन 21.03.2023 के अनुसार बहादुर सिंह भानू, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर (शिवतराई विख कोटा) अपने कर्तव्य निष्पादन में लगातार मनमानी, उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देश की अवहेलना एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण व जारी स्पष्टीकरण का जवाब प्रस्तुत न करने उनकी स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है।