अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान के माध्यम से कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
5 सालों में 10वीं के रिजल्ट में बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 सालों में 7.41 फीसदी तक बढ़ा है। साल 2020 और इसके बाद के सालों में दसवीं के नतीजे 70 प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं।