अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

100 एकड़ वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बलरामपुर। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा व वनमण्डलाधिकारी आलोक वाजपेयी के मार्गदर्शन में ग्राम सेमरवा की 100 एकड़ वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। सात लोगों के निर्माणाधीन मकान हटाए गए, चार को नोटिस जारी किया गया है। कार्यवाही में प्रशासन, वन व पुलिस विभाग की संयुक्त उपस्थिति रही।

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बैगा आवासीय माध्यमिक विद्यालय धनौली के लिए अतिथि सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं खेलकूद प्रशिक्षक के लिए 18 जून तक आवेदन आमंत्रित

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आवासीय माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी माध्यम) धनौली विकासखण्ड गौरेला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अस्थायी रूप से अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए केवल ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र 18 जून 2025 तक आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन का विस्तृत विवरण जिले की वेबसाइटhttps://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/पर एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग गौरेला के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैगा आवासीय माध्यमिक विद्यालय धनौली के लिए गणीत, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों तथा खेलकूद प्रशिक्षक के एक-एक पदों पर अतिथि सहायक शिक्षक, अतिथि शिक्षक एवं अतिथि खेलकूद प्रशिक्षक के कुल 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ में 77 तहसीलदार और 132 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर: यहां देखें लिस्ट