अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

100 करोड़ का घोटाला, PWD के अफसर शहंशाह से कम नहीं

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग का शहंशाही अंदाज संत को भी प्रभावित करने से नहीं छोड़ा । बिलासपुर लोक निर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर पदस्थ के पी संत करोना काल में बिलासपुर में ही पदस्थ थे लेकिन 22/10 /2022 में इनका स्थानांतरण अंबिकापुर मंडल हो गया था । लगभग 2 साल तक अंबिकापुर में शासकीय आवास में निवासरत थे बताया जाता है कि वहां भी शासकीय आवास बंगला को सुव्यवस्थित शहंशाही बनाने के लिए 35, 40 लाख रुपए का खर्च संत जी के द्वारा विभाग का किया गया था ताकि आने वाले भ्रष्टाचारी भक्तों के ऊपर अच्छा रुतबा बन सके और खासा चढ़ावा मिल सके।

यहां यह बताना जरूरी होगा की लोक निर्माण विभाग बिलासपुर मंडल में कोरोना काल में पदस्थ रहने के दौरान लगभग 50 करोड रुपए के मस्टर रोल इनके द्वारा जारी किए गए साथ में अनुमान है कि इतनी ही रकम के पीस वर्क आर्डर भी जारी किए गए अब सोचने वाली बात यह है कि करोना काल में जब कर्फ्यू लगा हुआ था ना पेट्रोल मिलता था, ना डीजल मिलता था , ना मजदूर मिलता था, ना कोई सामग्री मिलती थी तब 100 करोड रुपए कहां किस प्रकार से खर्च किए गए होंगे अंदाज लगाया जा सकता है । बताना जरूरी होगा की तब भी सिविल लाइन परिसर में ही एक शासकीय बंगला उनके नाम से आवंटित था 2 साल अंबिकापुर में रहने के बावजूद भी यह बिलासपुर का बंगला इनके द्वारा खाली नहीं किया गया और उसकी देख रख साफ सफाई के लिए विभाग के 5 लेबर काम करते थे जबकि अब की स्थिति में 10 विभागीय मजदूर सेवा में तल्लीन रहते हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें पता था कि वापस बिलासपुर ही आना है। मजेदार बात यह है कि 2 माह पहले अंबिकापुर से बिलासपुर आने के बाद अब तक अंबिकापुर का शाही बंगला इनके द्वारा खाली नहीं किया गया है क्या संत जी कोई रिकॉर्ड बनाने वाले हैं कि जहां भी जाएंगे एक सरकारी बंगला अपने कब्जे में रखेंगे जबकि नए पदस्थ अधीक्षण अभियंता आवास की उम्मीद पर भटक रहे हैं।

See also  इजरायल विधि से बिना शस्त्र के आत्मरक्षा कर सकते हैं : विजय कांत शर्मा