अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

14 समुदायों की महिलाओं ने प्रस्तुत किया भक्ति स्तोत्र

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : शहर के 14 विभिन्न समुदायों की महिलाओं ने ‘स्तोत्र सरिता’ नामक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें स्तोत्रों, भजनों और मंत्रों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान (एचएसएसएफ) के तत्वावधान में बुधवार को गांधी हॉल में विशेष कार्यक्रम ‘स्तोत्र सरिता’ का आयोजन किया गया।

इंदौर के 14 विभिन्न समुदायों की महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्तोत्रों, भजनों और मंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज की सभी महिलाओं को एक मंच पर लाना था।

संत अन्ना महाराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण में शबरी और गांधारी जैसे तपस्वी पात्रों के आदर्शों की चर्चा की और कहा कि ‘हिंदू समाज बुराई के प्रतीकों – न कंस और न ही दुर्योधन – के नामों को भी स्वीकार नहीं करता।

See also  आरोपी सिपाही का भाई रायपुर में अकाउंट अफसर के पद पर स्तिथ, जाँच के दायरे में