अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ने छात्रों ने आज खुद ही मोर्चा संभाल लिया. दरअसल पसान के आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. अध्यनरत 142 छात्रों के पीछे महज 4 टीचर नियुक्त हैं. गणित और अंग्रेजी के शिक्षक भी नहीं हैं. इस समस्या को लेकर छात्रों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. इसके बावजूद व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण छात्र-छात्राएं आज सड़क पर उतर आए. हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कोरबा-पसान मुख्य मार्ग पर छात्र-छात्राओं ने भीगते हुए तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. बीईओ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की, 24 अगस्त तक दोनों विषय के शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंगेली सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव में वृद्धा आश्रम के सामने बुधवार सुबह युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय दशरथ सतनामी के रूप में हुई है. शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

See also  शत्रु की आधी शक्ति खींचने वाले महाबली बाली का जब हनुमान जी से हुआ सामना, पढ़ें श्री हनुमान जी और बाली युद्ध की कथा