अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश मौसम

17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, मंडला, श्योपुर, सिवनी, उमरिया, छतरपुर समेत कई जिलों में एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

सोमवार को श्योपुर के कई इलाके और गाँव पानी से घिर गए। घरों, दुकानों और यहाँ तक कि अस्पतालों में भी पानी भर गया। वहीं, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर रही। मंगलवार को भी 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

छतरपुर जिले के देवरी गाँव में बाढ़ जैसे हालात के बीच एसडीईआरएफ की टीम और एक डॉक्टर पहुँचे जहाँ उन्होंने महिलाओं और बच्चों का इलाज किया और दवाइयाँ बाँटीं।

See also  Bhopal News: राजधानी में मासूम बच्चे के साथ महिला का अपहरण