अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

2 साल की बच्ची के कपड़े हुए खून से तर, मां ने देखा डायपर तो रह गई दंग !

आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसे जानकर हर पैरेंट कांप जाएगा। यह घटना स्कॉटलैंड से सामने आई है जहाँ पर एक महिला की दो साल की बच्ची को ब्लीडिंग होने लगी। यह सब देखकर वह महिला घबरा गई, शेर्लोट ने जब अपनी बच्ची का डायपर निकाला तो उसके अंदर कांच का टुकड़ा मिला।

शेर्लोट का कहना है कि जब उन्होंने अपनी बच्ची को डायपर पहनाया तो उसके 30 मिनट के बाद ही बच्ची बहुत तेज से रोने लगी और जब मां ने बच्ची का डायपर खोला तो वह घबरा गई। आपको बता दे कि महिला ने बताया कि सुपरमार्केट से ब्रांड लिटिल एंजल्स के डायपर के अंदर से कांच का टुकड़ा मिला। उस महिला का कहना है कि वह उसी ब्रांड का डायपर लेती है।

उस कांच के टुकड़े को शेर्लोट अपने बच्चें के डायपर से निकाला। उसी कांच के टुकड़े से है बच्चे को ब्लीडिंग होने लगी यह सब देखकर शेर्लोट बहुत घबरा गई थी। बच्ची अब खतरे से बाहर है। इस घटना की वजह से शेर्लोट ने सभी माता पिता को इस डायपर से सावधान रहने के लिए कहा और बोली जो भी डायपर ले वो सावधानी से ले।

शेर्लोट ने डायपर कंपनी को चेतावनी दी कि वो इस घटना को गंभीरता से ले वरना मैं कोर्ट तक इस मामले को ले जाऊंगी। वहीं डायपर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमे अपने लिटिल एंजल्स डायपर पर बेहद गर्व है इसलिए हम इस शिकायत को बहुत ही गम्भीरता से ले रहे है और मिस शेर्लोट की शिकायत का हमे बहुत खेद है।

See also  एलन मस्क के शांति प्रस्ताव पर भड़के जेलेंस्की, बोले- यूक्रेन आओ और देखो रूस ने क्या किया