अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राज्य सरकार ने आज आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें 9 जिलों के SP भी शामिल है। आदेश के मुताबिक, राजेश अग्रवाल सरगुजा एसपी बनाया गया है। विजय अग्रवाल दुर्गा एसपी, भावना गुप्ता बलोदाबाजार भाटापारा एसपी, सूरज सिंह धमतरी एसपी, लक्ष्य शर्मा खैरागढ़ एसपी, आंजनेय वार्ष्णेय सारंगढ़, योगेश पटेल बालोद एसपी, एस आर भगत गौरेला पेंड्रा एसपी, विजय पांडे को जांजगीर का एसपी बनाया गया है।