
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Most wickets in 2025 in Test : साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. यहां उन 5 गेंदबाजों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने इस साल बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूटे. इस लिस्ट में जो नाम टॉप पर है, वो ऐसी टीम से ताल्लुक रखता है, जो ज्यादा टेस्ट नहीं खेलती. यही वजह है कि यह लिस्ट फैंस को चौंका रही है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सभी स्टार एक अनजान बॉलर से पीछे हैं.
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में जब भी सबसे सफल गेंदबाजों की चर्चा होती है तो दिमाग में सबसे पहले जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मिचेल स्टार्क या नाथन लायन जैसे दिग्गजों के नाम आते हैं, लेकिन साल 2025 के आंकड़े इस सोच को बदलने वाले हैं. इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम न तो बुमराह है और न ही सिराज, बल्कि इस बॉलर का नाम ब्लेसिंग मुजरबानी, जो जिम्बाब्वे टीम के स्टार गेंदबाज हैं.
नंबर एक पर मौजूद बॉलर ने निकाले 36 विकेट
मुजरबानी ने 2025 में खेले गए 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में कुल 36 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 1660 गेंदें फेंककर 1031 रन खर्च किए और इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 7/58 रहा. मुजारबानी ने 28.63 की औसत और 3.72 की इकॉनमी से बॉलिंग की है. वो इस साल तीन बार 5 विकेट ले चुके हैं.
2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज (Most wickets in 2025 in Tests)
1. ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे)-9 मैच, 36 विकेट
2. मोहम्मद सिराज (भारत)-7 मैच, 31 विकेट
3. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 7 मैच, 29 विकेट
4. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)-6 मैच, 24 विकेट
5. शमर जोसेफ (वेस्टइंडीज)- 3 मैच, 22 विकेट
जसप्रीत बुमराह तो टॉप 10 से भी बाहर हैं
साल 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने 2025 में 7 मैचों की 12 पारियों में कुल 31 विकेट झटके हैं. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 29 विकेट चटकाए. चौथे नंबर पर नाथन लायन हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए. 5वें नंबर पर शमर जोसेफ हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. बुमराह तो टॉप 10 में भी नहीं हैं. 5 मैचों में 19 विकेट के साथ उन्होंने 11 वां नंबर हासिल किया है.





