अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

24 घंटे पहले कमलेश तिवारी ने Facebook पर मुस्लिमों के लिए कही थी ये बड़ी बात, मर्डर के बाद भी हो रही शेयर

हत्या से एक दिन पहले 17 अक्टूबर की रात कमलेश तिवारी ने फेसबुक पर एक खुलासा किया है. यह खुलासा कुछ फोन कॉल से जुड़ा हुआ है. इसमें राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हैं. इस खुलासे में मुसलमानों के बारे में लिखा गया है. कमलेश तिवारी ने खुलासा करते हुए इसे समर्थन देने की बात कही है. इसके बाद तीन पोस्ट और की गई हैं.

रात 8 बजे फेसबुक पर ये लिखा था

17 अक्टूबर की रात ठीक 8 बजकर 21 मिनट पर कमलेश तिवारी की ओर से ये फेसबुक पोस्ट की गई है. पोस्ट हिंदी में लिखी गई है, जिसमें लिखा है, ’80 राजनीतिक दलों ने हिंदू समाज पार्टी से गठबंधन का प्रस्ताव अब तक भेजा, सच में 75 दलों को तो हमने तब जाना जब उनका प्रस्ताव आया हम फंला पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बोल रहा हूं।।।

मेरा जवाब होता है कि क्या आपकी पार्टी मुसलमानों भारत छोड़ो आंदोलन मे साथ देगी, यदि साथ देकर लड़ सके तो हम गठबंधन कर लेंगे।। उसके बाद फिर फोन नहीं आते हैं।’

मर्डर के बाद भी पोस्ट पर आ रहे कमेंट, हो रही शेयर हालांकि कमलेश तिवारी के फेसबुक पेज पर ये 17 अक्टूबर की पोस्ट है. लेकिन लोग अबी भी उस पर कमेंट कर रहे हैं और शेयर भी हो रही है. कुछ यूजर्स उन्हें याद करते हुए नमन कर रहे हैं तो कुछ उनकी पोस्ट पर सहमति जता रहे हैं. इसी तरह की एक और पोस्ट है. हालांकि ये पोस्ट किसी और की लिखी हुई है, लेकिन कमलेश तिवारी ने उसे अपने वॉल पर शेयर किया है.

See also  सरगुजा,ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, मचा कोहराम

ट्विटर पर कमलेश ने ये छोड़े हैं आखिरी मैसेज

अगर कमलेश तिवारी के ट्विटर अकांउट पर जाएं तो वहां भी 17 अक्टूबर के कुछ आखिरी ट्वीट हैं. एक ट्वीट अयोध्या केस, राम मंदिर से जुड़ा है तो दूसरा ट्वीट यूपी के 16 मंदिर और मस्जिदों से जुड़ा हुआ है.