अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

“3 महीने से लापता बेटी, मां ने मदद मांगी।”

बेटी 3 महीने से लापता, मां ने लगाई मदद की गुहार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा। 14 वर्षीय छात्रा 109 दिनों से लापता है। उसकी मां ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। छात्रा के उत्तर प्रदेश के एक युवक के संपर्क में होने और उसके साथ जाने की आशंका जताई जा रही है।

लापता छात्रा की मां साधना चौहान खरमोर में अपने बच्चों के साथ रहती हैं। पति के छोड़ने के बाद वह मजदूरी और घरों में बर्तन धोकर बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं।

साधना की बेटी खरमोर स्थित आत्मानंद विद्यालय में कक्षा नौवीं की छात्रा है। वह मोबाइल के जरिए उत्तर प्रदेश के एक युवक के संपर्क में आई थी। मां के मना करने के बावजूद वह चोरी-छिपे उससे बात करती थी। लगभग चार महीने पहले, जब साधना बर्तन धोने गई थीं, तब उनकी बेटी घर से लापता हो गई। इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है और नाबालिग छात्रा की तलाश की जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़ : एजेंट से रेल टिकट बुक कराएं तो रहे सावधान, वरना हो सकती है ऐसी धोखाधड़ी