अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

30 छोटी-बड़ी एड एजेंसियों पर 15 करोड़ बकाया, निगम ध्यान नहीं दे रहा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  रायपुर नगर निगम की लापरवाही और काम में देरी की वजह से शहर में कम से कम 30 छोटी-बड़ी एड एजेंसियों पर 15 करोड़ अभी बकाया है। इन सबके बाद भी निगम न तो उन्हें नोटिस भेजा और वसूली के लिए कोई प्रयास नहीं किया। कुछ एजेंसियों का टेंडर दो – तीन साल पहले समाप्त हो गया है, कुछ ने तोह आठ साल से निगम को बकाया भुगतान नहीं किया है। शहर में बस स्टॉप, टॉयलेट बनाने तथा अन्य सुविधाओं के एवज में बीओटी ( बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर ) के आधार पर एजेंसिओं को यूनिपोल और होर्डिंग्स का अधिकार दिया गया है। दरअसल, एड एजेंसियां विज्ञापन से मिलने वाले आय से प्रोजेक्ट के लगत के साथ मुनाफा भी कमाती है। इस पर निगम मुनाफे का कुछ  हिस्सा शुल्क के रूप में लेता है। इनमें प्रमुख रूप से ग्रेसफुल मीडिया , इम्पैक्ट मीडिया, ब्राइट आउटडोर मीडिया , प्रतिक पब्लिसिटी आदि कुल 30 कंपनियों से नगर निगम को 15 करोड़ रूपए वसूलने है। ब्राइट आउटडोर पर करीब डेढ़ करोड़ बकाया है।

See also  31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का अंत करना लक्ष्य है : CM साय