अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

30 मार्च से होगी हिंदू नववर्ष की शुरुआत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, हिन्दू नववर्ष  2025: हिंदू परंपरा में नववर्ष 1 जनवरी को नहीं होता. हिंदू पंचांग के अनुसार नववर्ष की शुरुआत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से से होती है. हिंदू परंपरा में न्यू ईयर को महत्व नहीं दिया जाता, बल्कि नव संवत्सर को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. हिंदू नववर्ष हिंदी कैलेंडर विक्रम संवत के हिसाब से शुरू होता है. विक्रम संवत की शुरुआत भारतीय सम्राट विक्रमादित्य ने की थी|
सम्राट विक्रमादित्य ने 57 ईसा पूर्व में विक्रम संवत शुरू किया था. जिस दिन हिंदू नववर्ष शुरू होता है, उसी दिन से चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत हो जाती है. हिंदू नववर्ष के दिन से ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना भी शुरू की थी. भगवान श्री राम और धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था. हिंदू नववर्ष के राजा और मंत्री की जानकारी लेना भी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल 2025 के हिंदू नववर्ष के राजा और मंत्री कौन होंगे|
30 मार्च से होगी हिंदू नववर्ष की शुरुआत
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की शुक्ल प्रतिपदा तिथि की 30 मार्च को है. ऐसे में इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाएगी. इस दिन भगवान सूर्य और चंद्रमा दोनों गुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे. हिंदू नववर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन नवरात्रि के साथ ही गुड़ी पड़वा भी मनाया जाता है| सूर्य देव होंगे इस हिंदू नववर्ष का राजा और मंत्री हिंदू नववर्ष के राजा भगवान सूर्य हैं. दरअसल, इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत रविवार के दिन हो रही है. इस दिन का स्वामी भगवान सूर्य को माना जाता है. क्योंकि ये दिन हिंदू धर्म शास्त्रों में भगवान सूर्य को समर्पित किया गया है और जिस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है, उस दिन का स्वामी जो देवता होता है वही राजा माना जाता है. इस हिंदू नववर्ष के मंत्री भी भगवान सूर्य ही हैं. इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 रहेगा|
शुरू हो जाएगी चैत्र नवरात्री
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर पर हो जाएगी. वहीं तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होगी,

 
 

See also  शारदीय नवरात्रि पर इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, देखें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट