
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भिलाई। बारिश के मौसम में बिमारियों में बढ़ोतरी हो जाती है। कई बार वायरल फीवर, डायरिया जैसे रोगों की चपेट में आने से लोग बहुत ज्यादा बीमार हो जाते हैं। वहीं प्रदेश में मानसून अपनी विदाई की ओर बढ़ रहा हैं और जाते-जाते भी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां 35 से ज्यादा लोग डायरिया से ग्रसित हो गए हैं।
वहीं अब वार्ड में डायरिया फैलने के बाद निगम की टीम हरकत में आई। निगम की टीम तत्काल वार्ड क्रमांक 51 में पहुंची और पानी का सैंपल लिया है। निगम की टीम ने सैंपल को जांच के लिए भेजा है। वहीं सभी बीमारों का इलाज अस्पताल में जारी है।





