अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया फ्लाइट हादसे के बाद से विभिन्न कंपनियों के विमानों में खराबी आने के मामले में कमी नहीं आ रही है। रविवार रात एक और फ्लाइट हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे स्पाइसजेट की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट का इंजन हवा में फेल हो गया। इसके बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। फ्लाइट में बैठे लोग भगवान को याद करने। हालांकि विमान चालक की सूझबूझ से विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई। स्पाइसजेट के विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।