अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

411 गरीब परिवारों को निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मिनीमाता अमृतधारा नल योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के 411 गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन मिलेगा।  इसके लिये राज्य शासन द्वारा 18 लाख 64 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के  डोंगरगांव विकासखंड के 7 ग्राम विचारपुर, नवागांव, मोखली, अमलीडीह, रातापायली, मोहड़, तिलईरवार और मनेरी में 7 लाख 73 हजार रुपए की लागत से 157 हितग्राही परिवारों को और डोंगरगढ़ विकासखंड के 7 ग्राम बाघनदी, ठाकुरटोला (से), सलोनी, पीटेपानी, देवकट्टा, अछोली और बेलगांव में 7 लाख 55 हजार की लागत से 170 हितग्राही परिवारों को और मोहला विकासखंड के 7 ग्राम पलांदुर, गिधाली, गोटाटोला, चांपाटोला, करमोता, दनगढ़ और बोदाल में एक लाख 58 हजार की लागत से 32 हितग्राही परिवारों को और चौकी विकासखंड के दो ग्राम करमतरा और दाऊटोला में एक लाख 49 हजार की लागत से 38 हितग्राही परिवारों तथा मानपुर विकासखंड के दो ग्राम ईरागांव और खरदी में 65 हजार की लागत से 14 हितग्राही परिवारों को निःशुल्क नल कनेक्शन प्रदाय किया जाना है।

See also  इस सरकारी योजना में प्रति माह 200 रुपये निवेश कर मिलेगी 72,000 पेंशन
छत्तीसगढ़

Raipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुकRaipur News : आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुक