अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

5 नक्सली गिरफ्तार, जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाते थे नुकीले स्पाइक्स

जगदलपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है तो वहीं इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन भी आचार संहिता के लागू होते ही अपनी तैयारियों में जुट गई है। जगह-जगह चैकिंग अभियान के तहत संदिग्धों के विरूध्द कार्रवाई कर रही है। इसी के साथ ही पुलिस ने 180 लकड़ी के स्पाइक्स के साथ 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सलियों के पास 180 लकड़ी से बना नुकीला स्पाइकभी बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जवानों को रोकने के लिए ये नुकीले स्पाइक्स लगाए जाते हैं। मामले में सुकमा पुलिस ने जगन्दा क्षेत्र में कार्रवाई की गई है।

See also  एडवांस टैक्स जमा करने पर चार प्रतिशत की छूट