अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल जानिए ट्रेंडिंग मनोरंजन मनोरंजन/ एंटरटेनमेंट न्यूज़

7 महारिकॉर्ड—अब सचिन नहीं, विराट को याद रखेगी दुनिया; ODI में रचा इतिहास।

आंक़ड़ी न्यूज़ डॉट कॉम,  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में दूसरा वनडे चल रहा है. विराट कोहली ने इस मैच में अपने करियर का 52वां वनडे शतक ठोका और इतिहास रच दिया. उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और रिकॉर्ड की बारिश कर डाली. आइए जानते हैं कोहली ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं.

Virat Kohli Record: इस वक्त हर भारतीय क्रिकेट फैन की जुबान में अगर कोई नाम है तो वो विराट कोहली का है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ एक फॉर्मेट यानी वनडे खेलने वाले विराट कोहली का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में शतक बनाया था और रायपुर में भी सेंचुरी ठोक डाली. बैक टू बैक शतक ठोक विराट ने रिकॉर्डबुक हिला दी और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया. किंग कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपने वनडे करियर का 53वां शतक ठोका. इस उनके इंटरनेशनल करियर का 84वां शतक है, जिसके दम पर कोहली ने सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ा.

भारत ने दिया 358 रन का टारगेट

दरअसल, रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 358 रन बनाए हैं. विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ने शतक जमाए, जबकि कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 66 रन बनाए. जडेजा भी 24 रन बनाकर नाबाद लौटे. लगातार 20वें वनडे में टॉस हारने के बाद भी भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं विराट ने कौन-कौन से कीर्तिमान बनाए हैं.

See also  आखिर वी के आकार में क्यों उड़ते हैं प्रवासी पक्षी इसका वैज्ञानिक कारण जान उड़ जाएंगे होश !

1 – लगातार 11 बार दो या उससे ज्यादा शतक ठोके

किंग कोहली अब वनडे में लगातार 11 बार ऐसे मौके बना चुके हैं, जब उन्होंने बैक टू बैक शतक ठोके. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, क्योंकि इतिहास में ऐसा कोई भी बैटर नहीं कर पाया था. 12वीं बार बैक टू बैक सेंचुरी बनाना वाकई कमाल है. इस मामले में उन्होंने एबी डिविलियर्स (6 बार) को बहुत पीछे छोड़ दिया है. कोहली के आसपास भी दूसरा बैटर नहीं है.

2- वनडे में सबसे ज्यादा लगाने वाले 5वें भारतीय

विराट कोहली ने 93 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इस पारी में उन्होंने वनडे में 161 सिक्स पूरे किए. अब वो इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. कोहली से आगे रोहित शर्मा, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं.

3 – वनडे में दूसरी बार खोला छक्के से खाता

स्टार बैटर विराट कोहली आमतौर पर सिंगल लेकर पारी शुरू करते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने छक्के से अपना खाता खोला. यह उनके करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ है. इससे पहले उन्होंने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पारी छक्के से शुरू की थी, यानी इस मैच में कोहली की शुरुआत ही आक्रामक रही है, हालांकि वो पारी में सिर्फ 2 सिक्स मार पाए.

4 – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी

किंग कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व क्रिकेट में यह कारनामा सिर्फ दो खिलाड़ियों ने किया है. विराट कोहली और केन विलियमसन. दोनों ने इस टीम के खिलाफ 7-7 शतक जमाए हैं. अब कोहली अगले वनडे में भी सेंचुरी जमाकर केन का यह रिकॉर्ड ध्वस्त करना चाहेंगे.

See also  INDvsWI: बांग्लादेश के बाद विंडीज फतह को तैयार टीम इंडिया, कब-कहां होंगे मैच, देखें Schedule

5 – नंबर 3 पर सबसे ज्यादा शतक, सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम है. इस पोजीशन पर उन्होंने 46वां इंटरनेशनल शतक ठोका है. जबकि रचिन ओपनिंग करते हुए करियर में कुल 45 शतक जमाए थे. मतलब ये कि कोहली ने एक पोजीशन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया

6 – 296 पारियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बने

विराट कोहली अब 296 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इन पारियों में उनके कुल 52 शतक हैं, जबकि इतनी पारियों तक सचिन ने 33 सेंचुरी जमाई थीं. मतलब ये कि शतक लगाने के मामले में कोहली जैसी रफ्तार किसी और की नहीं है.

8 – 100+ स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाई

विराट कोहली ने अपने 52 शतकों में से 35 शतक ऐसे बनाए हैं, जब उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा रहा है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनके बाद दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 100 प्लस के स्ट्राइक रेट से 25 शतक बनाए थे. सचि ने 24, रोहित ने 22 सेंचुरी पूरी की थीं.