अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

फिल्म

76 वर्ष के हुये ‘बेताज बादशाह’ शत्रुघ्न सिन्हा

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और संवाद अदायगी के बेताज बादशाह शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) आज 76 वर्ष के हो गये। बतौर खलनायक अपने करियर का आगाज कर अपने आक्रमक अंदाज, विद्रोही तेवर और संवाद अदायगी के दम पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दर्शको को इस कदर दीवाना बनाया कि नायक की तुलना में उन्हें अधिक वाहवाही मिली।

यह फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) के इतिहास में पहला मौका था जब किसी खलनायक के पर्दे पर आने पर दर्शकों की ताली और सीटियां बजने लगती थी। शत्रुघ्न सिन्हा की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा के हिस्से में महज दो या तीन सीन ही रहते लेकिन इन सीनों मे जब कभी शत्रुघ्न सिंहा दिखाई देते तो अपनी संवाद अदायगी और तेवर से वह नायक की तुलना में कहीं भारी पड़ते थे।

See also  IIFA 2022: पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए सलमान, बोले -'मैंने प्यार किया' हिट होने के बाद 6 महीने तक काम नहीं मिला था