अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, यूपी। पुलिस विभाग के बाद अब प्रशासनिक अफसरों में फेरबदल देखने को मिला है। योगी सरकार ने पांच आईपीएस के बाद अब आठ आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। ट्रांसफर की खबर से अन्य विभाग में खलबली मची है। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री के सचिव रहे राकेश कुमार सिंह-2 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया। साथ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पदभार दिया गया। जितेंद्र कुमार रिटायर हो रहे हैं उनका प्रभार आलोक कुमार को दिया गया है। इसके अलावा खरगौत को भी तैनाती मिल गई है।।
भवानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव राजस्व बनाया गया है। लिस्ट के मुताबिक प्रमुख सचिव नियोजन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग आलोक कुमार को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण तथा सामान्य प्रशासन विभग, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक, हिंदी संस्थान के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया|
इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव रहे राकेश कुमार सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गृह विभाग विशेष सचिव रहे योगेश कुमार को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियां, आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियां रहे डॉ. हीरा लाल को सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टकार विभाग रहीं अनामिका सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी तथा सचिव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्रतीक्षारत आईएएस भवाानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव राजस्व विभाग, प्रबंधक निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास नगम सान्या छाबड़ा को मुख्य विकास अधिकारी हरदोई और विशेष सचिव पर्यटन विभाग ईशा प्रिया को प्रबंधक निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।





