अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

9 साल से फरार चल रहे दो नक्सली पकड़ाए

नारायणपुर। पुलिस ने 09 वर्षों से फरार कोहकामेटा दलम के 2 सक्रिय नक्सली सदस्य गणेश नुरेटी और खेदूराम यादव को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिलने पर एसपी सदानंद कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आईटीबीपी और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी को गिरफ्तारी के लिये रवाना किये थे। ये दोनो ही सक्रिय नक्सली ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी का झूठा आरोप लगाकर हत्या करने तथा पुलिस बल को जान-माल की क्षति पहुँचाने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने और आईईडी लगाने जैसे विभिन्न नक्सल अपराधों में शामिल थे।

नक्सली सदस्य गणेश नूरेटी थाना नारायणपुर के (01) अपराध क्रमांक 69/2011 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट (02) अपराध क्रमांक 47/2011 धारा 365(क), 302, 201, 120बी, 147, 148, 149 भादवि (03) अपराध क्रमांक 24/2012 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट में तथा नक्सली सदस्य खेदू राम यादव थाना नारायणपुर के अपराध क्रमांक 24/2012 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट में नामजद आरोपी है। जिनके खिलाफ न्यायालय ने अगस्त 2013 में स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, गिरफ्तारी वारंट की तामीली करते हुए दोनों नक्सलियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ में निवेश के असीम अवसर, वाणिज्य मंत्री ने मुंबई में उद्योगपतियों से किया संवाद