अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला स्कैम के अपराधी निखिल चन्द्राकर जिनपर हाल ही में खम्हारडीह थाने में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था उन्हें आज खम्हारडीह थाना पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ में हुए 550 करोड़ के कोयला घोटाला के मुख्य किरदारों में से निखिल चंद्राकर भी एक है और इसी कोयला घोटाले के आरोप में यह अभी भी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है जिसे खम्हारडीह थाना पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर गिरफ्तार किया और फिर गिरफ्तार कर वापस सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि इस शातिर क्रिमिनल ने अपनी पत्नी चिकी चंद्राकर उर्फ़ तलविंदर कौर,अपनी बेटी इशिता उर्फ हनी चन्द्राकर और अपने दो सालों के साथ में 30-40 गुंडों के साथ मिलकर ग्राम जोरा में दिनांक 12.11.2022 की आधी रात में घर के ताले दरवाजे तोड़कर जबरदस्ती घुस कर इस बलात्कार पीड़िता के मर्डर के इरादे बुरी तरह से पिटाई की जिसमें कुछ पुलिस वालों का भी सहयोग लिया गया और अपराध के सबूत मिटाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ करके ये लोग ले गए और जब पीड़िता जीवित बच गई तो कुछ पुलिस वालों से मिलकर पीड़िता को डरा धमका कर इस गंभीर अपराध को साधारण लड़ाई झगड़े के रूप में f.i.r. लिखवा दिया और अपनी पत्नी तलविंदर उर्फ चिककी चन्द्राकर के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार से पीड़िता को अपनी पोलिटिकल पहुंच की धौंस दिखाकर टार्चर करने लगा था।

See also  बस्तर में मुठभेड़ जारी, रुक-रुककर चल रही गोलीबारी सेना की टीम निकली है ऑपरेशन पर