अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

रायपुर। व्यवसायी के भाई घर चोरी,तीन आरोपियों को गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,रायपुर। व्यवसायी के भाई घर चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रताप चंद्र चौरसिया ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वी.आई.पी स्टेट नारायण कुटी ओमश्री फेस-02 के सामने रहता है तथा क्रेशर का व्यवसाय है। प्रार्थी के बड़े भाई ने दिनांक 23.07.2023 को शाम 06.00 प्रार्थी को बताया कि वह परिवार सहित बैंगलोर जा रहा है, घर के मेन गेट का चाबी काम करने वाली बाई के पास है। दिनांक 24.07.2023 को दोपहर करीबन 04.30 बजे प्रार्थी के बडे भाई ने उसे फोन कर बताया कि बाई दोपहर में काम करने के लिए घर गई थी तो देखी कि घर का हॉल से लगा मेन दरवाजा खुला हुआ था एवं दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। जिस पर प्रार्थी सूचना पाकर अपने बडे़ भाई के घर गया तो देखा कि घर का मेन गेट का दरवाजा खुला हुआ था, दरवाजे मे लगा ताला टूटा हुआ था, घर अंदर प्रवेश कर देखा तो पाया कि खिड़की के लोहे का ग्रिल उखड़ा हुआ था तथा सामान बिखरा हुआ था। कमरे अंदर जाकर देखा तो पाया कि अलमारियों का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें रखे लाखों रूपये नगदी रकम नही थे। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी के घर के खिड़की के लोहे के ग्रील को उखाड़ कर घर अंदर प्रवेश कर आलमारियों का ताला तोड़कर उसमें रखें मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरेापी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 272/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

See also  छत्तीसगढ़ : पहली से आठवीं तक के बच्चों की राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा नौ दिसंबर से

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके बड़े भाई तथा घर में काम करने वाली महिला सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूट/चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई की खम्हारडीह निवासी विनाशक उर्फ मास्टर देवार जो थाना न्यू राजेन्द्र नगर से पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों जेल निरूद्ध रह चुका है, को दोपहिया वाहन में सवार होकर अन्य 02 लड़को के साथ घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के विनाशक उर्फ मास्टर देवार की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर विनाशक उर्फ मास्टर देवार द्वारा अपने 02 साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देने के साथ-साथ चोरी के पैसो से 02 नग दोपहिया वाहन क्रय करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षतरत 02 बालकों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

See also  किसानों की लाखों की खड़ी फसल हुई चौपट, तेज आंधी-तूफान ने बरपाया कहर...

तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 22,000/- रूपये तथा चोरी के पैसो से क्रय किये गये 02 नग दोपहिया वाहन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,10,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी – 01. विनाशक उर्फ मास्टर देवार पिता गब्बर देवार उम्र 21 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी कचना खम्हारडीह रायपुर। 02. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक। TAGS