अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश फ़ूड हादसा

गन्ने की फसल में लगी भीषण आग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,कवर्धा। 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली गन्ने की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई. आग लगने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. हालांकि, काफी प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।

दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. यह पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव का है। बताया जा रहा है कि 30 एकड़ से अधिक जिस क्षेत्र में खड़ी गन्ने की फसल में आग लगी है, वह करीब 25 किसानों के खेत हैं. गन्ने के फसल में आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है।

See also  पीएम क‍िसान न‍िध‍ि पर बड़ा अपडेट, इस तारीख को खाते में आएंगे 12वीं क‍िस्‍त के ₹ 2000