अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: बस्तर के जंगलों में नक्सलिओं को फाॅर्स ड्रोन के जरिए ट्रेस कर रही है। जंगलों और बीहड़ में जवान ड्रोन उड़ा रहे है और इसी में नक्सलियों के कैद होने के बाद उनका एनकाउंटर किया जा रहा है। गुरुवार को भी फाॅर्स ने ड्रोन की मदद से एक बड़ा एनकाउंटर किया है, जिससे 7 नक्सालियों को ढेर कर दिया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया की जवानों ने नक्सालियों के जमावड़े की खबर के बाद एक ऑपरेशन लांच किया था। इसके बाद अबूझमाड़ में गुरुवार तडके 3 बजे हुई मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सालियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया की जवानों और नक्सालियों का आमना -सामना रेकवाया के जंगलों में हुआ था। यहाँ जवानों को देखते ही नक्सालियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक घंटे से ज्यादा देर तक चली मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सालियों को ढेर किया।