अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

महादेव एप्प मामले में ईडी ने की छापेमारी, 130 करोड़ रूपए फ्रीज़

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  प्रवर्तन निदेशायलय (ईडी) ने महादेव सट्टा एप्प  मनी लॉन्डरिंग और हवाला केस में गुरुवार को आरोपी गोविन्द केडिया के प. बंगाल स्थित आधा दर्जन ठिकानो में छापेमारी की। जाँच के दौरान आरोपी के घर से दस्तावेज मिला है। आरोपी ने सट्टे का पैसा शेयर मार्किट में लगाया है। ईडी ने आरोपी के बैंक, डीमैट खाता में जमा पैसा समेत 130 करोड़ का शेयर फ्रीज़ किया है। जाँच एजेंसी ने दावा किया है की गोविन्द के पास हवाला का पैसा दुबई से आता था। उसे वह शेयर मार्किट में निवेश करता था। उसने कई शैल कंपनियां भी बनाई थी। जिसके माध्यम से सट्टे की काली कमाई को सफ़ेद किया गया है। महादेव सट्टा के चौथे प्रमोटर विकास छापरिया का करीबी है। वह उसके पैसों को खपाता था। वह स्टॉक पोर्टफोलियो फर्म का मालिक है। वह परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट (एलएलपी), एक्सिम जनरल ट्रेडिंग एफजेडसीओ और टेक प्रो आईटी सोलुतिओंस एलएलसी जैसी कंपनियों के जरिए सट्टे की अवैध कमाई को निवेश किया है।

See also  Horoscope Today: आज का कुंभ राशिफल 03 जुलाई, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन