अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

जेपीसी में शामिल की जा सकतीं हैं प्रियंका गाँधी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली:  विपक्ष से कांग्रेस सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में शामिल हो सकती हैं। ‘एक देश एक चुनाव’ के मद्देनजर लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ करने के लिए प्रस्तावित दो विधेयकों की समीक्षा के लिए समिति में कांग्रेस से मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, और रणदीप सुरजेवाला भी चुने जा सकते हैं। भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर को समिति में शामिल किए जाने की चर्चा हैं।

See also  भारत की आजादी के 75 वें वर्ष पूरे होने की खुशी में PM मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो चुका है ये अभियान सोमवार 15 अगस्‍त तक जारी रहेगा। इस अभियान के केंद्र ने लोगों से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने घरों में तिरंगा फहराने या लगाने की गुजारिश की है।