अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उद्योग देश नॉलेज विदेश

दुनिया में हर मिनट 590 करोड़ सर्च गूगल पर होते है

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, वाशिंगटन :  सर्च इंजन गूगल ने हाल में एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 590 करोड़ लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया है। अमेरिकी टेक कंपनी डोमो की डेटा नेवर स्लीप्स रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया। इसका इस्तेमाल लोग शॉपिंग एप्स , एआई टूल्स, आदि अन्य कामों के उपयोग लाते है। रिपोर्ट के मुताबिक हर मिनट दुनिया में गूगल पर 5.9 बिलियन (590 करोड़ ) लोग सर्च करते है। दुनिया में हर मिनट 25.11 मिलियन ( 25 करोड़ 11 लाख ) ई- मेल और 3.3 मिलियन ( 33 लाख ) स्नैपचैट पर भेजी जाती है। लिंक्डइन पर नौकरी अप्लाई हर मिनट 9000 लोग करते है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग 138.9 मिलियन ( 13 करोड़ 89 लाख) में रील्स एंटरटेनमेंट पर्पस के लिए देखी हैं।

See also  आईजी-एसएसपी ने ली अधिकारियों की बैठक