अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

कंस्ट्रक्शन ठेकेदार आयकर विभाग के घेरे में

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। रिंग रोड स्थित पीआरए ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम सर्वे के लिए पहुंची है। राहुल मिश्रा असिस्टेंट डायरेक्टर की अगुवाई में सर्वे का काम जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह सर्वे सत्यम बालाजी ग्रुप के यहां पड़े छापे के सिलसिले में है या पृथक कार्रवाई है। फिलहाल दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पीआरए ग्रुप के मालिक प्रहलाद राय अग्रवाल और बजरंग लाल अग्रवाल शहर के बड़े ठेकेदारों में शामिल हैं। जिनका मुख्य व्यवसाय सड़क निर्माण (कंस्ट्रक्शन) से जुड़ा हुआ है। इनके झारखण्ड बिहार में बड़े ठेके चल रहे हैं। इसी आधार पर पिछले वर्ष तेलीबांधा इलाके में उद्योग भवन के पास स्थित इस ग्रुप के आफिस में झारखंड के अमन साव गिरोह ने रैनसम न देने पर शूटआउट किया था। इस मामले में दर्जन भर शूटर और सहयोगी रायपुर जेल में हैं।

See also  छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन शिकायतों के निराकरण में जशपुर नगर पालिका को मिला ए ग्रेड, एप पर एक भी शिकायत पेंडिंग नहीं...