अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

कवासी लखमा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, रिमांड खत्म

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आज उन्हें ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे. पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ED का आरोप है कि, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कवासी लखमा सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे। लखमा के निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी। वही शराब नीति बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिससे छत्तीसगढ़ में FL-10 लाइसेंस की शुरुआत हुई। ED का दावा है कि लखमा को आबकारी विभाग में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने उसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

 

See also  छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, जल्द होगी तारीख की घोषणा