अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों दिनभर की तेज़ गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, वहीं रात के समय उमस ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है. हालांकि, आज मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, गरज-चमक और बूंदाबांदी हो सकती है. प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका का असर दिखाई दे रहा है, जिसके चलते एक-दो स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो सकता है. अगले तीन दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस और उत्तर छत्तीसगढ़ में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1-2°C की क्रमिक वृद्धि देखने को मिल सकती है. हालांकि अगले 5 दिनों तक मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहने की भी संभावना जताई गई है.





