अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

पहलगाम आतंकी हमला: केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देशभर में कड़ी निंदा हो रही है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने आज उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की और गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। वह पहलगाम हमले के बारे में सर्वदलीय बैठक को जानकारी देंगे। वह आज की बैठक में पाकिस्तानी आतंकवादियों पर लगाम लगाने और पाकिस्तान से संबंध तोड़ने के लिए लिए गए फैसलों के बारे में भी बताएंगे। सूत्रों ने बताया कि बैठक में राजनाथ सिंह और अन्य सरकारी अधिकारी नेताओं को आतंकी हमले, उसके बाद जुटाए गए सबूतों और घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, ने कहा, “आतंकवादी हमले के संबंध में केंद्र सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए, ताकि सभी की राय ली जा सके और आतंकवादियों को ढूंढकर मारा जा सके।”

See also  महानवमी के दिन करें माता सिद्धिदात्री की विशेष पूजा, जानें पूजा विधि व मंत्र