अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग की छापेमारी में, 25.92 बल्क लीटर गोवा मदिरा बरामद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावडे तथा कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देशानुसार, जिला रायपुर के आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। दिनांक 30 अप्रैल 2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तिल्दा, जिला रायपुर में आरोपी मोहम्मद गुलाब अंसारी के विरुद्ध कार्यवाही की गई। आरोपी द्वारा भारी मात्रा में मध्यप्रदेश राज्य की शराब संग्रह कर, उसे रिबॉटलिंग कर अधिक दाम में विक्रय किया जा रहा था। सूचना के आधार पर तिल्दा मोहरा मार्ग स्थित सब्जी मंडी के समीप आरोपी के किराए के गोदाम पर आबकारी टीम ने दबिश दी।

छापेमारी के दौरान गोदाम से 144 नग पाव मध्यप्रदेश प्रान्त की गोवा व्हिस्की (कुल मात्रा 25.92 बल्क लीटर, अनुमानित मूल्य ₹17,280) बरामद की गई। इसके अतिरिक्त 1000 नग मसाला मदिरा पाव के ढक्कन, 100 नग खाली पाव शीशियां, 1 प्लास्टिक कुप्पी तथा 1 विद्युत टेस्टर भी जब्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(1)(च), 34(1)(ज), 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ खान, आबकारी उपनिरीक्षक टेक बहादुर कुर्रे, प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी एवं आबकारी आरक्षक राकेश दुबे मौजूद रहे।

 

See also  छत्तीसगढ़ : जालसाज महिला रात साढ़े तीन बजे पुलिस की आंखों में धूल झोंकर थाने से फरार