अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोलोंबो। श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय महिला वनडे सीरीज में भारत को पहली हार मिली। श्रीलंका ने तीसरे मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराया। 2018 के बाद यह पहली बार है जब श्रीलंका ने भारत पर पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है।
श्रीलंका की निलाक्षी डी सिल्वा ने 33 गेंदों में 56 रन की तेज पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। भारत हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की, लेकिन ओपनर स्मृति (18) और प्रतिभा (35) जल्द आउट हो गईं। फिर श्रेया घोष (58) और दीप्ति शर्मा (24) ने 52 रन जोड़े। फिर सुशीला ने 3 रन बनाए। श्रीलंका ने इनाया और अतापट्टू के तीन-तीन विकेट सहित भारत को 275/9 पर रोका। श्रीलंका ने लक्ष्य 49.1 ओवर में जीत हासिल की।