अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

“नंदनवन में नौका विहार कुंड में इतनी गंदगी फैली कि पानी का रंग बदल गया, बदबू भी”

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर : नवा रायपुर में जांगले सफारी बनने के पहले तक नंदन वन में लोगों की भीड़ जुटती थी  “नंदनवन में नैका विहार कुंड की सफाई नहीं हो रही है। पानी में गंदगी की परत जम गई है। यह कुंड पहले साफ-सुथरा और सुंदर दिखता था, लेकिन अब इसमें गंदगी का अंबार है। पानी का रंग हरा हो गया है और बदबू भी आने लगी है। इस कारण वहां आने वाले पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं। प्रशासन को जल्द ही सफाई व्यवस्था ठीक करनी चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां साफ पानी होता था और बच्चे भी नाव में सैर करते थे, लेकिन अब वहां कोई नहीं जाता।”

See also  एक्सप्रेस ट्रेन से धुंआ निकलते ही यात्रियों में मचा हड़कंप