अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। जिले में हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण खेत की ओर गया था, तभी अचानक उसका सामना हाथी से हो गया। जिले में 6 दिनों में हाथी के हमले से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और एक ग्रामीण घायल हो चुका है। वहीं एक हाथी शावक की भी जान जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पानीखेत का रहने वाला महेत्तर राठिया (55) बुधवार की शाम को अपने खेत की ओर गया था। तभी जंगल से निकलकर एक हाथी आ गया और अचानक उस पर हमला कर दिया।
इससे ग्रामीण के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट पहुंची। जिसके बाद उसने चीख-पुकार मचाई, तो हाथी वापस जंगल की ओर चले गया। मामले की जानकारी जब मेहत्तर राठिया के परिजनों को लगी, तो तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, मामले में वन अमला आगे की कार्रवाई में जुटा है।