अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर। छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सरहद पर स्थित कर्रेगुट्टा हिल्स पर मारे गए 31 नक्सलियों के एनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है। जवान नक्सलियों पर भारी गोलीबारी करते हुए दिख रहे हैं। अलग-अलग दिनों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने ACM, DVCM रैंक के नक्सलियों का एनकाउंटर किया है।
वहीं नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाने कर्रेगुट्टा हिल्स में जवानों ने 450 से ज्यादा IED रिकवर कर डिफ्यूज की। सैकड़ों की संख्या में UBGL, इंसास, SLR, एयर गन जैसे हथियार बरामद किए गए। वहीं पहली बार नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री से 2 मेगा स्नाइपर भी बरामद किया गया। इसे नक्सलियों ने खुद बनाया है।
जिसकी क्षमता लगभग 500 मीटर दूर निशाना लगाने की है। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने नक्सलियों की स्नाइपर बनाने की एक किताब भी बरामद की है। जिसमें स्नाइपर बनाने की हर एक विधि लिखी हुई है। हालांकि, सुरक्षागत कारणों और इसका कहीं गलत उपयोग न हो जाए इसलिए हम उस किताब की तस्वीर और स्नाइपर बनाने की विधि नहीं बता रहे हैं।
वहीं CRPF DG जीपी सिंह का कहना है कि पहली बार नक्सलियों के पास से मेगा स्नाइपर बरामद किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम ने कहा कि ये सारे हथियार नक्सली अपनी फैक्ट्री में बनाए हैं। 4 फैक्ट्री को नष्ट किया गया है। 21 अप्रैल 2025 तक कर्रेगुट्टा हिल्स नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना था। नक्सलियों को इस बात का कॉन्फिडेंस था कि यहां फोर्स कभी नहीं पहुंच पाएगी। इस हिल्स में सैकड़ों की संख्या में नक्सली मौजूद थे, जिन्होंने अपने लिए करीब 2 साल का राशन यहां स्टॉक कर रखा था।





