अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश स्वास्थ्य

राष्ट्रीय डेंगू दिवस: डेंगू आया तो घबराएं नहीं, जानें इस साल की थीम, महत्व और इतिहास

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: गर्मियों और बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक हर घर, हर गली में देखने को मिलता है। इस दौरान कई खतरनाक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। इनमें से एक है डेंगू। यह एक जानलेवा वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते और कमजोरी इसके मुख्य लक्षण हैं। समय पर इलाज न हो तो यह प्लेटलेट्स की संख्या घटाकर स्थिति को गंभीर बना सकता है। हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाने का महत्व

राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाने का महत्व लोगों को डेंगू से बचाना है। इस दिवस को मनाने के लिए जगह-जगह पर हेल्थ कैंप और चेकअप प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इसमें डॉक्टर्स द्वारा डेंगू की रोकथाम करने के तरीकों के साथ ही उसे मात देने के तरीकों के बारे में बताया जाता है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डेटा के मुताबिक पिछले एक साल में दुनियाभर में डेंगू के 7 लाख के आस-पास मामले देखे जा चुके हैं। WHO ने डेंगू की गंभीरता को देखते हुए इसे ग्रेड 3 इमरजेंसी घोषित किया था।

राष्ट्रीय डेंगू दिवस की साल 2025 की थीम

राष्ट्रीय डेंगू दिवस की साल 2025 की थीम “Act early, stop dengue: clean environment, healthy life.” रखा गया है। आसान शब्दों में समझें तो यह थीम कहती है कि डेंगू की रोकथाम के लिए हमें जल्दी रिएक्ट करना चाहिए साथ ही वातावरण को साफ और हेल्दी रखना चाहिए ताकि डेंगू को कम किया जा सके।

See also  मशहूर गायक केके का आज कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के बाद बीमार होने से हुआ निधन

डेंगू के लक्षण

  1. सिरदर्द और थकान
  2. ज्यादा पसीना आना
  3. जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना
  4. कम भूख लगना
  5. शरीर पर लाल चकत्ते होने के साथ ही नाक से खून आना
  6. उल्टी के साथ कमजोरी महसूस होना

डेंगू में सबसे पहले कौन से लक्षण आते हैं?

डेंगू होने पर आपको सबसे पहले उल्टी होने सिरदर्द, थकान, कमजोरी आदि जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में तेज बुखार से भी शुरूआत हो सकती है।

क्या खाने से प्लेटलेट जल्दी बढ़ता है?

डेंगू में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए आपको पानी वाले फल और सब्जियां खानी चाहिए। इसके लिए आप कीवी, पपीते, चुकंदर और हरी पत्तेदार सब्जियां खा सकते हैं।