अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोर का धावा, वारदात CCTV में कैद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी हुई है। एक चोर ग्राहक बनकर भीतर आया। फिर उसने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। उसने रेक से इलेक्ट्रॉनिक सामान उठाएं फिर सिक्योरिटी टैग निकालकर फेक दिया। इसके बाद सामान को अपने जेब में डालकर फरार हो गया। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

युगल साहू ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह भाटागांव के क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक शॉप में मैनेजर के पद पर हैं। 15 में की दोपहर 12 बजे के करीब एक व्यक्ति ग्राहक की तरह शोरूम में सामान देख रहा था। तभी स्टाफ को सीसीटीवी में में उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। कुछ मिनट में व्यक्ति गायब हो गया।

स्टाफ ने देरी न करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किया। तो व्यक्ति एक रेक से तीन डिब्बा ईयर बर्ड और एक एप्पल फोन का कवर निकालते दिख रहा है। आरोपी ने सामान पर लगे सिक्योरिटी टैग को भी निकाल कर फेंक दिया। फिर वह अपने जेब में सामान को रखकर शोरूम से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

See also  छत्तीसगढ़: मूर्तियों के अपमान पर भड़के हिंदू संगठन, नशे में धुत युवकों की हरकत से मचा हंगामा