अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। समाचार पत्र के फोटो जर्नलिस्ट और उनके पिता पर बदमाशों ने घर-घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। मोहल्ले के बदमाश युवक शेखर गुप्ता घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे थे, मना करने पर नशेड़ियों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। हमले में दोनों घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। पत्रकार से मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही SSP रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली टीआई को तुरंत सिम्स भेजा और आरोपियों की धरपकड़ और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जूना बिलासपुर निवासी शेखर गुप्ता समाचार पत्र में फोटो जर्नलिस्ट है। शेखर शुक्रवार की रात दफ्तर से काम खत्म कर रात करीब 10.30 बजे अपने घर पहुंचा। इस दौरान घर के बाहर गाड़ी खड़ी थी और युवक शराब पी रहे थे। शराब की बोतलें देखकर शेखर ने युवकों से पूछताछ की, जिस पर मोहल्ले के बदमाशों ने गाली देना शुरू कर दिया। युवकों को विवाद करते देखकर शेखर घर के अंदर चला गया। इस दौरान नशेड़ी युवक भी उनके पीछे- पीछे सभी घर के अंदर घुस गए। उन्होंने शेखर के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिस पर उनके पिता अशोक गुप्ता बीच-बचाव करने लगे। इतने में बदमाशों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल पिता- पुत्र को सिम्स में भर्ती कराया गया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मामले में हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, मारपीट करने वाले शुभम सोनी, राहुल गुप्ता समेत पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।





