अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ व्यापार

ललित जयसिंह बने चेंबर के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, अब्दुल गफ्फार मेमन ने दी बधाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गरियाबंद। चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रदेश कार्यकारिणी में ललित जय सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके चयन पर व्यापारिक जगत में खुशी की लहर है। नियुक्ति के बाद उन्हें व्यापारिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने उनसे मुलाकात कर बधाई दी और पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ललित जय सिंह वर्षों से व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। उनके अनुभव का लाभ अब पूरे प्रदेश को मिलेगा। कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाए जाने पर ललित जय सिंह ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी व्यापारियों के हित में काम करेंगे और संवाद-संवाद से समस्याओं का समाधान निकालेंगे। इस अवसर पर अनेक व्यापारी प्रतिनिधि व समाजसेवी ने भी सिंह को शुभकामनाएं दीं और संगठन में नई ऊर्जा के संचार की उम्मीद जताई।

See also  भारी मात्रा में नशीली दवाईयां का तस्कर गिरफ्तार