अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

जहरीले रिसाव से कांपा इलाका, सड़क में उतरे ग्रामीण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। जिले के लैलूंगा तहसील अंतर्गत रेगड़ी गांव में मंगलवार रात घटी एक खतरनाक और भयानक घटना ने पूरे क्षेत्र को सांस रोकने पर मजबूर कर दिया। एक तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से चलती लिक्विड गैस टैंकर पलट गई, और उससे हाइड्रोक्लोरिक एसिड का ज़हरीला रिसाव शुरू हो गया। नतीजा—गांव में अफरा-तफरी, दम घोंटता माहौल, जलस्रोत ज़हरीले और प्रशासन नदारद।

इस खतरनाक गैस रिसाव से जन-जीवन, पशुधन और पर्यावरण सब पर तबाही के बादल मंडराने लगे। लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा, जैसे उन्हें किसी बड़ी त्रासदी का इंतज़ार हो। जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूटा—जनपद उपाध्यक्ष ने संभाली कमान : बुधवार सुबह होते-होते ही जनपद उपाध्यक्ष मनोज सुखन के नेतृत्व में हज़ारों ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। गांव की चौपाल से लेकर जनपद कार्यालय तक लोगों का ग़ुस्सा साफ झलक रहा था। धरना स्थल पर नारा गूंजा—”हमारे गांव में जहर क्यों?”

See also  सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से किसानों का रकबा शून्य, प्रदेश के 37 हजार किसानों को होगा नुकसान