अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

Breaking News: चांवल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, पुलिस और दमकल की टीम ने पाया काबू…

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बलौदाबाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के भाटापारा रोड में चांवल से भरे हुए ट्रक के केबिन में आग लग गयी धुंआ निकलते देख वाहन चालक ने ट्रक को तत्काल सड़क किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई. ड्रायवर ने पुलिस और दमकल टीम को सूचना दी.

जानकारी के मुताबिक, ट्रक बिलाईगढ़ से चांवल भरकर अर्जुनी स्थित गोदाम में रखने जा रहा था. इसी बीच वाहन में आग लग गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड का सहयोग मांग तत्काल आग पर काबू करवाया. हालांकि जब तक काबू पाया जाता तब तक आग फैल चुकी थी और कैबिन सहित चांवल में भी आग लग चुकी थी. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

बता दें, कि आज जिले में आगजनी की यह दुसरी घटना है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कोतवाली पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.

See also  राजनांदगांव : मोदी सरकार पर कांग्रेसियों ने लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप