अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

क्राइम न्यूज़ : न्यायधानी में मिली पति-पत्नी की लाश, BSNL कर्मचारी से लूट, इधर डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने वाले 2 गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और नकदी लूट का मामला सामने आया है. घायल बीएसएनएल कर्मी को सिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है

जानकारी के अनुसार, धूमा निवासी आदित्य पटेल बीएसएनएल में कार्यरत है. बीती रात वह दोस्त को बिलासपुर से छोड़कर अपने घर धूमा लौट रहा था. रात करीब दो–ढाई बजे वह सिलपहरी कम्पनी के पास अपनी बाइक से पहुंचा

इस दौरान लूटेरे बदमाशो ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में वह बाइक समेत गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. लूटेरे युवक के पास से 10 हजार रुपये नकद और 1 लाख का मोबाइल लेकर फरार हो गए. लहूलुहान सड़क पर पड़े घायल युवक को आसपास के लोगो ने 112 को कॉल कर सिम्स भेजा, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

See also  400 नक्सली मारे गए, संगठन ने पर्चा जारी कर बताया 15 महीने का आंकड़ा