अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

महाराष्ट्र की सियासत में हलचल, देवेंद्र फडणवीस से मिले राज ठाकरे — BMC चुनाव को लेकर रणनीति पर अटकलें तेज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Raj Thackeray and Devendra Fadnavis Meeting: महाराष्ट्र निकाय चुनाव (BMC) की तैयारियों के बीच आज (12 जून) महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) में बड़ी हलचल देखने को मिली है। आज सुबह-सुबह अचानक राज ठाकरे (Raj Thackeray) CM देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके आवास पहुंच गए। ये मीटिंग मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में करीब डेढ़ घंटे तक चली। यह कार्यक्रम CM फडणवीस के शेड्यूल में शामिल नहीं था। सूत्रों से पता चला है कि दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र निकाय चुनाव में गठबंधन करने पर चर्चा हुई है। साथ ही इसके लिए रणनीति बनाई गई है। इधर दोनों के बीच मुलाकात के साथ ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से ठाकरे बंदुओं के साथ आने की चर्चा गरम है। संभावना जताई जा रही है कि 20 साल बाद दोनों ठाकरे बंधु एक साथ मिलकर बीएमसी चुनाव मिलकर लड़ सकते हैं। इससे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन की चर्चा के बीच यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज ठाकरे महाराष्ट्र के सियासी खेल में बाजी पलटने का काम कर सकते हैं?

दरअसल, गुरुवार (12 जून) की सुबह ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End) में दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच मीटिंग हुई। इस दौरान कुछ चर्चा भी की गई। यह मुलाकात स्थानीय निकाय चुनाव से पहले अहम मानी जा रही है। दोनों नेताओं की मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आने की भी बात कर रहे हैं।

See also  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्योग प्रतिनिधियों से मिलेंगी, GST सुधारों पर होगी चर्चा